|
बंदरिया
का नाच देखी मैंने एक बंदरिया
नाच रही थी बीच बजरिया
पहन रही थी लाल घघरिया
ओढ़ रही थी हरी चुनरिया
दुमक-दुमक कर नाच दिखाती
नहीं किसी से वह शरमाती
माँग-माँग कर पैसे लाती
खों-खों करके गीत सुनाती
मदारी डमरू बजा रहा था
बंदरिया को नचा रहा था
खूब तमाशा दिखा रहा था
सब बच्चों को हँसा रहा था
- अज्ञात |
बंदर मामा
बंदर मामा पहन पजामा
दावत खाने आए
पीला कुर्ता टोपी जूता
पहन बहुत इतराए
लटड्डू पेड़ा और रसगुल्ला
मुँह में रक्खा झट से
गरम गरम था बड़ा नरम था
जीभ जल गई पट से
- अज्ञात
|