आइसक्रीम
नाना-नाती, दादा-पोता,
नहीं कोई भी पाकर खोता
जो भी बच्चा इसे न पाए-
वही मचलता जी भर रोता
नानी-दादी हँसकर खाती-
आइसक्रीम सभी को भाती
स्वाद, रंग, आकार कई हैं
जैसी भी हो हमें लुभाती
--संजीव सलिल
|
प्यारी बहना भागी क्यों
खुश खुश मेरा भाई है
राखी जो बँधवाई है
मैने पैसे माँगे उससे
आइसक्रीम दिलवाई है
लेकिन पूछो भागी क्यों
बनी अचानक बागी क्यों
आइसक्रीम दिलाकर उसने
मुझसे थोड़ी माँगी क्यों
-अशोक चक्रधर
|
आइसक्रीम
गर्मी हो या सर्दी हो
आइस्क्रीम लुभाती है
ठंडी ठंडी मीठी मीठी
जल्द पिघल क्यों जाती है
-मानोशी चैटर्जी
|