चंदा
एक
आसमान में तारे हैं
देखो कितने सारे हैं
चंदा लेकिन फिर भी एक
एक मगर है सबसे नेक
-पूर्णिमा वर्मन
|
चन्दामामा प्यारे प्यारे
चन्दामामा प्यारे प्यारे
मुझे बहुत हो भाते।
मगर क्यों नहीं साथ हमारे,
कभी खेलने आते।
मित्र सदा ही झिलमिल तारे,
साथ तुम्हारे रहते।
मगर यहाँ आने से क्या वो,
मना तुम्हें हैं करते?
पंख पहन मैं परी बनूँगी
उड़कर आ जाऊँगी,
आसमान से मामा तुझको,
घर अपने लाऊँगी।
ढूँढेंगे फिर तुझे सितारे,
लेकिन तुम न मिलोगे।
रोएँगे वो तेरे बिन, तुम
मेरे साथ रहोगे।
-कल्पना रामानी
|
चाँद की दादी
चाँद की दादी आ जाना
ढेर खिलौने पा जाना
भूख लगी है अगर जोर की
दूध जलेबी खा जाना
चाँद का कुर्ता क्यों सिलती है ?
मुझको भी बतला जाना
देखो अब तो नींद आ गई
मीठी लोरी गा जाना
-मंजुल भटनागर
|