दादी अम्मा
हलवा खाने वाली
अम्मा
लोरी गाने वाली अम्मा
मुझे सुनातीं रोज कहानी
नानी की हैं मित्र पुानी
पापा की हैं आधी अम्मा
मेरी पूरी दादी अम्मा
-शेरजंग गर्ग
हँसी
कैसी हो तुम हँसी भी जाने
कर गुस्सा छिप जाती हो
जरा चुटकुला कोई सुना दे
झट ओंठों पर खिल जाती हो
—दिविक रमेश
|
मेरा परिवार
दादा मुझको करते प्यार
मैं उनका नन्हा सरकार
दादी मेरी बडी सयानी
रोज सुनाती नयी कहानी
भाई मेरे हैं शौकीन
दौड़ लगाते एक दो तीन
चुन्नी मुन्नी मेरी बहनें
पहने जो सोने के गहने
नाना मेरे बडे निराले
पीते खूब चाय के प्याले
नानी मेरी सबसे प्यारी
बात सुनाती बहुत ही न्यारी
ये मेरा छोटा संसार
जिसमें बसता सबका प्यार
-चंद्रबली शर्मा
|
दादा दादी
दादी मेरी पूजा करती
दादा करते सैर
दादी खाएं चॉकलेट
और दादा खाएं बैर
दादी मेरी रोज़ रात को
सोते कथा सुनाएं
पर दादा जी मांगा करते
बार बार बस चाय
-शिवदेव मन्हास
|