होली पे हो गया है ये
कैसा कमाल रे
उजली हथेलियाँ हैं व रंगीन गाल रे
.
किसने सिखा दिया है ये भोली हवाओं को
भर-भर के मुझ पे रंग वो फेंकें हैं लाल रे
.
उसने चढ़ाई भाँग है लगता तो है यही
छुप-छुप के चुनरियाँ सभी चूमें गुलाल रे
.
जीवन के आसमां में धनक के सभी हैं रंग
खुशियाँ अगर ध्वजा हैं तो दुख भी मशाल रे
.
जब हो उदास चंग व घूमर के पाँव पीर
होली में 'रीत' कौन मचाए धमाल रे
.
- परमजीत कौर 'रीत'
१ मार्च २०२३ |