हिन्दी
में सब काम करें
हिन्दी में सब काम करें
बोलचाल की सीधी भाषा का प्रयोग
अब आम करें
इस भाषा का
तिरस्कार कर यदि दूजी का मान करेंगे
यह निश्चित है अपने हाथों हम अपना अपमान करेंगे
हिन्दी भाषा सरल बहुत है, इसे न हम
बदनाम करें
पंत, मैथली शरण,
निराला, सबने इसको अपनाया,
भारतेन्दु, जय शँकर ने भी जन जन तक है पहुँचाया
वात्सायन, हरिऔध के सपने कभी न हम
नाकाम करें
हिन्दी है इस देश
की भाषा, जिसका हमको ज्ञान मिला है
हिन्दी में व्यवहार सरल है जैसे इक वरदान मिला है
हिन्दी की उडाएँ ना खिल्ली इसका
ऊँचा नाम करें
शरद तैलंग
९ सितंबर २०१३
|