कुछ छोटी कविताएँ
१
हिन्दी भाषा समृद्ध सुहासी
लोक भाषाओ की
हमजोली साथी
हर रंग, हर भाव समाती
लहराती, दमकती
जन जन
के मन की सहज भाषा बन जाती।
२
सृजनकारों के हाथों
सज सँवर कर आती
मंत्र मुग्ध करके
मनो भावों की पाती बन
सृजन गाथा सुनाती
मन भावनी
बोली हिन्दी बन जाती
--अर्चना ठाकुर
३
हिन्दी दिवस पर
हम सब ले यह प्रण
हिन्दी की बिंदी को
दें हम प्राण
जान ले इसे सारा संसार
करें हम सभी मिलकर
इसका प्रसार
-मीरा ठाकुर
१० सितंबर २०१२
|