अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

चुनौती





 

ऐ भारत के जन मानस
चुनौती को स्वीकार करो
रोगिन हो गई सुर सरिता का
कुछ तो अब उपचार करो

हिम पर्वत की गोदी खेली
धरती के संग पली बढ़ी
भागीरथ की थामे अंगुली
दूर डगर निर्बाध बही

पावन जल धारा को छूने
झुके तरू, पिघले पाषाण
पग पग मिलने आईं नदियाँ
झरनों ने आ किया प्रणाम

युगों युगों की थाती गँगा
पुरखों पर उपकार करो
क्षीण हो रही देव नदी का
जागो, कुछ सुधार करो

मलिन हो रहे पावन तट अब
धूमिल जल की धार हुई
धूली धूसरित हुई समीरण
नभ में हाहाकार हुई

क्षीण हो गए घंटी के स्वर
साँझ आरती मद्धम दीप
भीड़ में खोये मेले ठेले
ढूँढे न मिलती जलसीप

लहरों में बह रहा हलाहल
कुछ तो सोच विचार करो
हे भारत के जन मानस
माँ गंगा का उद्धार करो

शशि पाधा
२८ मई २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter