अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

गाँव में अलाव
जाड़े की कविताओं को संकलन

गाँव में अलाव संकलन

बर्फ - ५ कविताएँ


उज्जवल शीतल
भर जाता है
कौन शिशिर में रंग,
वर्षा की नन्हीं बूँदों को
कोमल कपास-सा
कौन सजाता?
शीतल प्रकाशमय
बोलो उजले घन।


दु:ख में हमने
न सीखा रिसना,
न शीतों में कम्पन।
गीली पलकों से बरसाया
पुष्पों-सा हँस-हँस
मैं हूँ तुहिन कण


अंधियारे में मार्ग दिखाते
दे चन्दा को आराम,
और चाँदनी रातें हमसे
चन्दा है हैरान।


फूलों से चट्टाने बनना
हम से सीखो तुम,
दब कर कभी न रहना,
न निराश होना,
चट्टाने तुम बनना।


स्की हो या स्केटिंग,
सँभल-सँभल कर
नहीं चले जो
उन्हें फिसलना गिरना
मिलकर सब रहना।
जो गर्म हृदय हो
गर्म हवा हो
सहृदय तुम्हे अपनाये
तुम मुझ बर्फीली चट्टानों-सा,
लघु नदी बन
झर-झर बहना।

- शरद आलोक

 
 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter