|
१
उज्जवल शीतल
भर जाता है
कौन शिशिर में रंग,
वर्षा की नन्हीं बूँदों को
कोमल कपास-सा
कौन सजाता?
शीतल प्रकाशमय
बोलो उजले घन।
२
दु:ख में हमने
न सीखा रिसना,
न शीतों में कम्पन।
गीली पलकों से बरसाया
पुष्पों-सा हँस-हँस
मैं हूँ तुहिन कण
३
अंधियारे में मार्ग दिखाते
दे चन्दा को आराम,
और चाँदनी रातें हमसे
चन्दा है हैरान।
४
फूलों से चट्टाने बनना
हम से सीखो तुम,
दब कर कभी न रहना,
न निराश होना,
चट्टाने तुम बनना।
५
स्की हो या स्केटिंग,
सँभल-सँभल कर
नहीं चले जो
उन्हें फिसलना गिरना
मिलकर सब रहना।
जो गर्म हृदय हो
गर्म हवा हो
सहृदय तुम्हे अपनाये
तुम मुझ बर्फीली चट्टानों-सा,
लघु नदी बन
झर-झर बहना।
- शरद आलोक |