|
चैत्र
माह अति पावन है |
|
बहुरंगी औ’ बहुधर्मी
पर्वों का यह सावन है
शुद्ध सात्विक भावपूर्ण यह
चैत्र माह अति पावन है
आस्था है तरुणाई पर
श्रद्धा भक्ति मय संसार
गूँज रहे हैं भजन मधुर
झंकृत वीणा सुरबहार
भक्त हैं सब भाव विभोर
घर घर ही वॄंदावन है
बैसाखी का पर्व कहीं
और कहीं बिहु नृत्य चले,
नवमी पर रामजन्मदिन
नव संवत प्रतिपदा मने
चैती की यह स्वर लहरी
अति सुरमय मन भावन है
अष्टमी, गणगौर पूजन
अंजनी सुत की जन्म तिथि
महावीर, सॄष्टि जयंती
हर उत्सव पर गतिविधि
मंदिर प्रांगण स्तुति पावन
ईश आरती गायन है
अनुपम चैत्र महीने को
सब धर्मों का मान है
छठ माँ स्तुति, गुड फ्राई डे
संग लाया रमजान है
पूजा है अवलंब सदा
देवों का आह्वाहन है
चैत्र माह अति पावन है
- ओम प्रकाश नौटियाल
१ अप्रैल २०२१ |
|
|
|
|