अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

एक बार देखो
 
पंखियों सी डोलती हैं पत्तियाँ
एक बार देखो

कीमती 'डलबर्जिया' की
धाख दमखम शाख ऐसे
लौह तन मन शाखुओं-सा
वृक्ष ऊँचा खास, वैसे

पीत वर्णी पुष्प साजे
खिल रहे सुकुमार देखो

शीशमों की घन कतारें
अर्क, औषधि, गंध थामे
चौखटों, घर, खिड़कियों में
मानवों हित सूख, जामे

पलँग, कुर्सी, पालने में
पल रहा संसार देखो

चिर पुरानी आयु महती
घन वलय में ठोस छाती
मान देकर, जान देकर
प्रीत पाता प्राण घाती

काठ तन में मन रसीला
प्रीत का अम्बार देखो

आवागमन में सर्जकों की
यज्ञ की आहूति छोटी
पोषते मिल सृष्टि, पादप, मनुज
सूरज, चाँद-गोटी

पाँव में गति चक्र साधे
जीव का अभिसार देखो

- शीला पांडे 
१ मई २०१९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter