|
शीशम (दोहे) |
|
शीशम जीवन
के लिए, कुदरत का वरदान
जीवों को दे आसरा, प्राणवायु का दान
अजब-गजब का पेड़ ये , अंग-अंग अनमोल
औषधीय गुण से भरे, मूल, छाल बिन मोल
सड़क किनारे खड़े ये, सहें शीत ओ ताप
गले लगा के पथिक को, हरें पीर - संताप
बहुउपयोगी पेड़ ये, लकड़ी है दमदार
पत्ते फलियाँ सब करें रोगों का उपचार
काटे इनको माफिया, होते मालामाल
मिलीभगत हो पुलिस की, लुटता मँहगा माल
शीशम उपयोगी बहुत, सेहत का भंडार
पूजन वंदन करें हम, यह अपना करतार
मंजु गुप्ता
१ मई २०१९ |
|
|
|
|