अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

मेज पर विराजता
 
मेज पर विराजता
मैं कला सँवारता
हूँ न अगर-धूम पर
कौन उसे धारता

इसलिए इबादतो
आरती अजान हूँ

सीढ़ियाँ कि सीढियाँ
हैं सदा की पीढ़ियाँ
ये किले शिखर महल
यों नहीं बने मियाँ

मौन मौन पाँख की
अनदिखी उड़ान हूँ

देवदारु भोज हो
या कि अन्य ओज हो
मैं न होड़ लूँ कभी
कब कहा कि खोज हो

साध साध कर लचक
किन्तु चिर उठान हूँ

गाँठ-गाँठ तन बिंधा
मन मगर नहीं रुँधा
बाँसुरी इसीलिए
नित रचे नई विधा

नाग नाथते बजूँ
कि रास का मचान हूँ

नेति नेति की कथा
में रची बसी प्रथा
वंश बेल जाति की
हो खुशी की या व्यथा

मैं नहीं मिथक कहीं
प्राण हूँ पुराण हूँ

नित नया जहान हूँ
एक पूर्ण संस्कृति
भू गगन वितान हूँ
ओर छोर से परे

सर्व का निशान हूँ
सर्व के समान हूँ

- वेद शर्मा
१८ मई २०१५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter