अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

मैं बाँस बोल रहा हूँ
 

जग के सघन वन में मैंने आँखें खोली
पूरे भारत में मेरी आत्मा बसती है
भारत महान के उत्तरी पूर्वी सातों राज्यों में
मेरे वंशजों के योगदान से
शाश्वत हरियाली इतराती है
मेरा हर प्रौढ़ रिश्तेदार चौदह किलो से ज्यादा
प्रदूषण मुक्त प्राणवायु का संचार करता है
हाँ मैं बाँस बोल रहा हूँ
मैं उन सब का लाडला
बहुउपयोगी - सौभाग्यशाली पुत्र - सहोदर हूँ
मेरे अंगों से घर,
सजावटी समान, आचार, औजार बना के
मुझे गले लगाते हैं
मेरे पालने में कितनों का मासूम बचपन गुजरा है
फिर जवानी के सफर में
मैंने हरे भरे झुरमुटों के तले
मोहब्बत को बसते-उजड़ते देखा है
हाँ मैं बाँस बोल रहा हूँ
जब मुझ पर कुल्हाड़ी चलती है
मेरी चीख के संग आँसू बहते हैं
लेकिन मैं अपने को ढाढ़स दे
अग्नि परीक्षा में
सफल हो जात्ता हूँ
अपने लिए तो हर कोई जीता है
मैं तो परहित के लिए जीता हूँ
मैं ऊँच-नीच, अमीर-गरीब, लिंग, नस्ल का
भेदभाव नहीं करता
इंसान के अंतिम सफर में
मेरी शैय्या पर लिटाकर
मरघट ले जाते हैं।
अगर इंसान भी मेरी तरह सेवा करे
तो जग में
'शांति का नंदन वन'
खिल जाएगा

- मंजु गुप्ता 
१८ मई २०१५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter