अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

धूप में





 

हाँ,
धूप में
इस झुलसाने वाली
तीखी धूप में भी
कैसे
नाच रहा है
अमलतास
खिला-खिला पूर्ण समृद्ध
और
इस चीरती चुभती
काटती तलवार नुमा
धूप में
कैसे
मदमस्त गदराया विहँस रहा है
सुर्ख गुलमोहर
जैसे रखा हो
आसमानी हथेलियों पर
सुलगता हुआ
अंगारा लेकिन
एक अमलतास को
देखा है मैंने
गर्दिशों की धूप में
उतरते लड़खड़ाते
ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों से
अथवा निर्जन धूलसनी पगडंडियों पर
पीतल के गर्म होते बर्तनों में
आहिस्ता-आहिस्ता प्यास को ढोते
और
एक गुलमोहर को देखा है मैंने
अपनी किशोर देह पर तपिश लपेटे
इधर-उधर भटकते
बूँद-बूँद पिघलते
सर पर लकड़ियाँ ढोते
उदास गर्म दुपहरी में।

श्यामल मुंशी
16 जून 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter