अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अलस्सुबह





 

जब बस सूरज
अलसाया हुआ निकला ही था
तब अमलतास पर डले झूले में
धीरे-धीरे झूलती "मैं"
अधखुली आँखों से सवाल कर रही थी--

ऐ अमलतास!
मुझे भी तो बता? कि ये जो तेरे पीले-पीले फूल
लगातार मुझ पर गिर रहे हैं
एक के बाद एक।
कल जब वापस मैं यहाँ सुबह आऊँगी
तो देखूँगी,
(जो पहले भी कई बार देख चुकी हूँ)
कि जो डालियाँ फूलों के बिना खाली होकर उदास थी
वो वापस कैसे भर गई
बिना अपनी उदासी का एक भी निशान छोड़े
वो भी एकदम दहकते फूलों से लबालब!!
जैसे एक जुलाहा
धागा कम पड़ने पर या टूटने पर
वहीं से वापस कपड़ा बुनना चालू कर देता है
जहाँ से उसने छोड़ा था
पर
उसके कपड़े में
एक भी गाँठ-गिरह नज़र नहीं आती
परंतु ऐ अमलतास!
मैंने तो एक ही रिश्ता बुना था
उसमें तो सारी गाँठें नज़र आती है साफ़-साफ़
मेरे रिश्ते की डाली पर तो
उदासी के निशान साफ़ दिखते हैं
ठीक वैसे ही
जैसे किसी बच्चे के मनपसंद खिलौने के टूटने के बाद
उसके गालों पर सूखे आँसुओं की लंबी लकीरें।
मेरी यह विधवा की सूनी माँग-सी उदास डाली
कब तुझ जैसे पीले-पीले फूलों से लबालब होगी?
एकदम सिंदूर-सी लाल दहकती हुई।
तुझे बताना ही होगा अमलतास
वरना तेरा यह झूला कल तुझे खाली मिलेगा
और फिर तू भी तनहा होगा
एकदम तनहा!!

मधूलिका गुप्ता
16 जून 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter