अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अमलतास






 

विन्ध्य श्रेणि की उपत्यका में
लेकर फूलों का उपहार
अमलतास तरु विहँस रहा है
सहता रविकर निकर प्रहार

निर्जल अवनी के अन्तस से
खींच सुधा शुचि जीवन सार
थके बटोही के प्राणों में
करता नव जीवन संचार।

पवनांदोलित पीत मंजरी
अंशुमालि को देती अर्घ्य
शाखा भुज भर पक्षि-वृन्द को
संसृति में रचता अपवर्ग

उडुगन मंडित राकापति का
सजा मंजरी तोरण द्वार
निशा सुंदरी के कुंतल की
वेणी का करता शृंगार

अनगिन पिपीलिका वृंदों को
निज पद तल में दे विश्राम
नीड़ निषेचित खग शिशुओं को
आन्दोलित करता अविराम

ओ!  बसंत के विजयकेतु
पी दाघ गरल धूर्जटि कमनीय
दो मानव को मन्त्र, बने वह
तुम सा उपकारक महनीय।

ब्रह्मदत्त गौतम
16 जून 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter