परमजीत रीत
जन्म- १५ नवंबर १९७५ को
श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब में।
शिक्षा- एम ए, बीएड
कार्यक्षेत्र-
अध्यापन और लेखन। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित तथा
संकलनों में स्थान प्राप्त।
संप्रति- अध्यापन एवं लेखन
ईमेल-
kaurparamjeet611@gmail.com
|
|
माहिया
१
कठपुतली क्या बोले
डोरी खींचे जब
ऊपर वाला हौले
२
जो श्वास खजाना है
क्या तेरा मेरा
इकदिन लुट जाना है
३
हैं लेख लकीरों के
मिलन-बिछड़ जाना
सौदे तकदीरों के
४
सुख के, दिन-रातों में
पंख लगें बीते
जीवन बस बातों में
५
दुख के हालातों में
पल-पल भी भारी
लगता दिन-रातों में
१ जून २०१६ |