अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

कपिल कुमार

जन्म-तिथि - २ जनवरी १९३५
जन्म-स्थान - हाथरस (उत्तर प्रदेश)

प्रकाशित कृतियाँ -
अनेक पत्र -पत्रिकाओं में कविता, गीत, ग़ज़ल, मुक्तक, दोहा, कुण्डलिया आदि का प्रकाशन। 'काजल की रेखा' (उपन्यास), 'बुरा-भला' (उपन्यास), 'नन्हे-मुन्ने' (बालगीत संग्रह),
'कहें कपिल कविराय' (कुण्डलिया-संग्रह) एवं 'हल्दी लिपटे हाथ' (गीत -संग्रह)

 

कुण्डलिया


हारे मन तो हार है, जीते मन तो जीत
मन ही तो नफरत करे, मन ही करता प्रीत
मन ही करता प्रीत, सभी कुछ मन से होता
मन करता परिहास, अंत में मन ही रोता
कहें 'कपिल ' कविराय, गिना करता है तारे
भाषा मन की भिन्न, किसी से कभी न हारे


खोना या पाना सदा, जीवन के हैं अंग
चोली -दामन की तरह, दोनों रहते संग
दोनों रहते संग, सीप में जैसे मोती
धागे की हर धार, सुई की नोंक पिरोती
कहें 'कपिल 'कविराय, साथ है हंसना रोना
कुछ पाने के हेतु, बहुत कुछ पड़ता खोना


अपना अपना सब कहें, नहीं किसी को ज्ञान
जग में अपना कुछ नहीं, सब बाँटें भगवान
सब बाँटें भगवान्, किसी को कम या ज्यादा
राजा बनता एक, दूसरा बनता प्यादा
कहें 'कपिल' कविराय, रात में दिन का सपना
ऊपर वाला खेल, खिलाता रहता अपना


रोता हँसता आदमी, आँसू रहते संग
यहीं देखने को मिलें, माया के सब रंग
माया के सब रंग, करोड़ों अरबों वाले
कोई इतना रंक, पड़ें खाने के लाले
कहें 'कपिल' कविराय, फर्क क्यों इतना होता
हँसता रहता एक, दूसरा हर पल रोता



उपयोगी हर वस्तु है, कंकर, पत्थर, रेत
कोशिश करने से बना, उपजाऊ हर खेत
उपजाऊ हर खेत, दिया करता है खाना
लिखकर कोई नाम, उगा करता है दाना
कहें 'कपिल' कविराय, सब्जियाँ रखें निरोगी
अब जीवन के हेतु, बना विष भी उपयोगी

४ फरवरी २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter