प्रो. विश्वंभर
शुक्ल
की रचनाएँ |
|
ज़िंदगी एक, रंग सात (सात
क्षणिकाएँ)
१
ज़िंदगी
इतनी छोटी नही है ,
उम्र का नाम रोटी नही है !
२
ज़िंदगी
ऐसे ठहरी हुई है ,
जेठ की ज्यों दुपहरी हुई है !
३
ज़िंदगी
कब रुकी, कब चली है ,
एक मुड़ती हुई यह गली है !
४
ज़िंदगी
चांदनी हो गई है,
चार दिन ही खिली ,खो गई है !
५
ज़िंदगी
आज भी तप रही है,
बूँद शीतल मिले ,जप रही है !
६
ज़िंदगी
आग पर जब चली है ,
दो कदम आगे बढ़कर मिली है !
७
ज़िंदगी
आदमी से बड़ी है,
एक स्वर्णिम चिरंतन लड़ी है !
८
हो गई ज़िंदगी
आदमी
मुस्कुराती नही आजकल.
१६ जुलाई २०१२ |