अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

१-
बाप पूरा फुँकने भी न पाया था
कि सुनकर आँसू सूख गए
कुछ दुकानें
मेरे भी हिस्से आई हैं।
 

मनु मनस्वी
की
बीस क्षणिकाएँ

२-
माँ ने
अपना तन जला
पकाई थीं रोटियाँ केवल
नादान बच्चे
अचार पे रूठ गए।


३-
मैं जीता, तुम हारी
चलो अब तुम्हारी बारी
लुकाछिपी का खेल जिंदगी।
 


४-
मैं हूँ आइना
दिखाऊँगा सच ही
हाथ में पत्थर होंगे,
तो वो भी।
 

५-
शाम जब ढलने लगे
एक दीप जलाना तुम
सुबह के भूले
लौटते ही होंगे।

६-
जिस थाली में खाया
उसी में छेद किया
ज्यादा नमक स्वाद बिगाड़ गया।

७-
मुश्किल से
इक लम्हा हाथ आया है
सोचता हूँ
किस तरह बिताऊँ इसे
मेरे सोचने से पहले ही
गुजर गया बेचारा।

८-
पिछली बार टूटा था काँच
और इस बार टूटा है पत्थर
उनके कहने पर
दिल बदला था मैंने।
 

९-
मैं जब
बुनने लगा सपने
मिला लिए कुछ तार हकीकत के
चादर का वही हिस्सा चुभता है
आँखों में।

१०-
तुम दूध के धुले
हम दूध के जले
माँ के लिए दोनों भले।

११-
उसकी मर्जी के बिना
हिलता नहीं एक भी पत्ता
हमने खुदा नहीं देखा
बॉस देखा।

१२-
जो चाहा वो पाया
पर देखो तो हाथ क्या आया
मुट्ठी भर रेत थी
फिसल गई।

१३-
तिनका-तिनका जोड़ा
पर
न समेट सका अपना घर
बच्चे उड़ना जो सीख गए अब।

१४-
बेवजह मुलाकात की
कुछ अपनों की बात की
गाड़ी-
देर से आएगी शायद।
 

१५-
बाहर का दिया बुझ गया
बाप की साँस
अटकी थी अंगूरों पर
न ला सका मैं तो टूट गई।

१६-
दोस्तों की मेरे रही
यही एक फितरत
आए और
काट गए कुछ वक्त।


१७-
ढूँढते रहे हैं बेगानों में
अपना इक अदद सा नाम
जूते भी
बाप के पहने हैं हमने।
 


१८-
उखाड़ लिए
सारे रिश्ते खेतों से
गाँव के सिक्के थे सारे
शहर में न चले।

२७ मई ३०१३


१९-
गृहस्थी को
भरता रहा उम्र भर
बच्चे फिर भी रहे भूखे
सुरसा का मुँह था,
बढ़ता रहा।

२०-
हलक में अटका हैं
चाँद जाने कितनी देर से,
न निगलता हूँ,
न ही उगल पाता हूँ इसे
तेरी तारीफ में
एक ही शब्द सूझा था मुझे।

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter