अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

हरकीरत हीर

जन्म:३१ अगस्त , को (असम) में।
शिक्षा : एम.ए (हिन्दी), डी.सी.एच

कार्यक्षेत्र : हिन्दी ,पंजाबी तथा असमियाँ में काब्य ,आलेख, कहानियों का लेखन व अनुवाद।

प्रकाशित कृतियाँ :
दो कविता संग्रह 'इक - दर्द ' तथा दर्द की महक'। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्र -पत्रिकाओं में निरंतर रचनाएँ प्रकाशित तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से काव्यपाठ। इंटरनेट पर अपना हरकीरत 'हीर' नामक स्वतंत्र ब्लॉग

अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत।

संप्रति- स्वतंत्र लेखन।

ईमेल- mail4u2harbi@yahoo.com

  कुछ क्षणिकाएँ


तेरा जन्म

पत्तों के
लबों की ये थरथराहट
शाखों की ये मुस्कराहट
आँखों में अज़ब -सी चमक लिये
अजनबी -सी ये सबा
आज ये
कैसा पता दे रही है?


तेरी याद

जब भी
तेरी याद का परिंदा
मेरी छत की मुँडेर पर
बैठता है
मेरे मकान की नीव हिलने लगती है
आ इक बार ही सही
अपनी मोहब्बत की इक ईंट लगा जा
कहीं ये ढह न जाए!!


ख़त

कुछ अक्षर
जो कभी तुम्हारे सीने पर
सर रख कर खूब खिलखिलाए थे
आज फिर भेजे हैं ख़त में
हो सके तो इन्हें
रोने देना
मोहब्बत अब
जिंदा रहना चाहती है!!


सिसकता चिराग़

आज ये फिर
तेरी कमी -सी
जाने कैसी खली है
के मेरी कब्र के
टूटे आले पर रखा चिराग़
सिसक उठा है
मेरी उम्र की मीआद
अब घटने लगी है !!


जिक्र

उनका ज़िक्र
कुछ यूँ करती है सबा
के इस खुश्क रात के सीने पर
उग आता है
मीठा - मीठा-सा दर्द
इश्क़ का .!!


रंग

शायद मैं .
कागज़ का वह टुकड़ा थीं,
जहाँ मोहब्बत का कोई हर्फ़
रंग नहीं लाया
ऐसे में तुम ही कहो -
मैं तुम्हारे लिए
मोहब्बत का हर्फ़
कैसे लिखती!!

६ दिसंबर २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter