डा. शांति चौधरी
जन्म- २९ अगस्त १९५६ को इलाहाबाद
में।
शिक्षा- हिन्दी व समाजिक विज्ञान में एम ए। "गढ़वाली लोककला एवं
लोक साहित्य का तुलनात्मक अनुशीलन" विषय पर डी फिल की उपाधि।
एप्लाइड आर्टस एण्ड क्राफ्ट में डिप्लोमा।
कार्यक्षेत्र- विज्ञान कला एवं
संस्कृति से लगाव। पत्रकारिता का शौक बचपन से किन्तु किसी एक
विधा से चिपके रहना पसंद नहीं। हिन्दी के प्रचार – प्रसार में
प्रयत्नरत। १७ वर्ष की आयु से नौकरी। जवाहर बाल भवन में कला
एवं शिल्प प्रशिक्षण। १९७८ से महिलाओं की पत्रिका 'मनोरमा' के
संपादकीय विभाग से संबद्ध। १९८१ से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज
में इण्डियन काउन्सिल आफ मेडिकल रिसर्च (स्त्री रोग एवं
प्रसूति विभाग) में कार्यरत। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में लेखन।
प्रकाशित
कृतियाँ-
स्वास्थ्य संबंधी अनेक पुरस्तक–पुस्तिकाएँ प्रकाशित।
|
|
वे क्षण
वक्त की दहलीज पर
रखते ही पाँव
समय अकुलाया
हुआ कम्पन
घड़ी की धड़कन
गयी थम
और... और
युगल हो गये एक
विश्वास
अपने विश्वास को
अविश्वास में बदलने की
नाकामयाब
कोशिश करते–करते
तुमने
मेरे ही विश्वास को
अविश्वास में बदल दिया
आज जब मुझे
स्वयं पर विश्वास न रहा
तब तुम्हें
झूठे, अस्थायी, विवादास्पद
विश्वास का
विश्वास कैसे दिला दूँ?
१५ जनवरी २००१ |