अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनूप सेठी

जन्मः १० जून १९५८ गाँव दरवैली जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में।

शिक्षाः एमए एमफिल (हिंदी) तक धर्मशाला (हि. प्र.) और अमृतसर (पंजाब) में। हिंदी में विसंगतिमूलक नाटक विषय पर शोध।

कार्यक्षेत्र :
कुछ महीने अध्यापन। कुछ वर्ष आकाशवाणी में। उसके बाद एक और अब दूसरे वित्त संस्थान में।
 
लेखनः
करीब बीस बरसों से। कविताएँ लगभग सभी महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में। कुछ संकलनों में। दो पूर्णकालिक नाटक। एक का कुछ जगह मंचन हुआ है। कुछ अर्सा नव भारत टाइम्स के लिए नियमित और अन्यत्र छिटपुट नाट्य समीक्षा। पहल के लिए वोल शोयन्का के एक नाटक का अनुवाद। तिब्बती लोक कविताओं के अनुवाद का तनाव का एक अंक। इधर उधर कुछ और अनुवाद भी। कुछ एक कहानियाँ। रेखांकन में भी रूचि। कुछ रचनाओं का मराठी में अनुवाद हुआ है।

 

दो प्रेम गीत


ड्यूटियाँ बहुत बजा लीं
गृहस्थी और तुनक मिजाजी चलती रहेगी
मौसम की तरह आओ बैठो
दोस्ती के दिनों की तरह
जरा देर और
फिर एक कप चाय के साथ और
फिर किताबों की बात
फिर कविता की बात
फिर संगीत का साथ
भरी बरसात में
पानी से ऊब चूब बादल
अब बरसे तब बरसे
भिगो जाएँ धरती आकाश ।



आँखें बड़ी बड़ी
बहुत पास
दंत पंक्ति उनसे भी बड़ी
पूर्ण स्मित–हास
इतनी दूर से
इतने पास
गर्म जोशी सब कुछ बाँट लेने की
सलेटी बादलों में उजास
इस खिड़की को खुला रहने दो
झमाझम बारिश है
बेखबर लहराती
समुद्री हवा अनायास ।

१५ मार्च २००१

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter