अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अरविंद कुमार झा

 

गर्मी की कुंडलियाँ

गर्मी का यह हाल है बिजली पानी बंद
ये सब छोटी बात है हम सब है स्वच्छंद
हम सब हैं स्वच्छंद नस्ल है कुछ की घटिया
बिजली बिल से मुक्ति फँसाए रहना कटिया
मिनरल वाटर खींच करे जब नल हठधर्मी
जेबें हल्की होंय स्वयं मिट जाए गर्मी

गर्मी क्षेत्र-विकास की जब जब पकड़े जोर
आए पास चुनाव तब करें विधायक शोर
करें विधायक शोर जोड़ हाथों को बोलें
तू मेरी दे पोल खोल हम तेरी खोलें
फिर उतरें मैदान एक से एक कुकर्मी
जब हो पास चुनाव बढ़े तब तब सरगर्मी

गर्मी जब सिर पर चढ़ी दे मूछों पर ताव
दिन में तारे दिख रहे तन पर जले अलाव
तन पर जले अलाव हवा भी खिसक गई है
हुई ज़िंदगी नर्क देह अब चिपक रही है
तभी कहें अरविंद कि जब जब बढ़े अधर्मी
बस तब तब भगवान बढ़ाते रहते गर्मी

गर्मी की सौगात है ककड़ी खीरा आम
फ्रिज कूलर पंखे चले जिसमें झाम तमाम
जिसमें झाम तमाम करो बिजली की पूजा
जब ये खेले खेल रहे मुँह सबका सूजा
अर्धनग्न 'अरविंद' छोड़ करके बेशर्मी
किए बिना कुछ काम पसीना देती गर्मी

गर्मी भारी पड़ रही मुख पर आया स्वेद
सारा मेकअप धुल गया उन्हें हुआ यह खेद
उन्हें हुआ यह खेद कि विपदा बड़ी विकट है
कहता है विज्ञान सूर्य आ रहा निकट है
ऐसा कर भगवान दिखे मौसम में नर्मी
वर्ना तो सब लोग भयंकर झेलो गर्मी

६ जुलाई २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter