राकेश शरद
|
|
बड़े लोग
मनुआ या संसार में, भाँति -भाँति के लोग ,
वो ही नर सबसे बड़ा, जिसको ज्यादा रोग।
बिना नमक भोजन करे, बिन चीनी की चाय ,
खुद गोली खाता फिरे, तुमको माल खिलाय।
रुखी सूखी खा रहे, वे हें छोटे लोग,
मदिरा अंडा मांस हें, बड़े व्यक्ति के भोग।
इक -दो कम्बल दान कर, जो फोटो खिंचवाय,
छपवा के अखवार में, भामा शाह कहाय।
घर दूकाने चल-अचल, मारपीट हथियाय,
ये सेवक इक रात में, अरबपति बन जाय।
८ जून २००९ |