रघुविन्द्र यादव
के दोहे
जन्म- २७ सितंबर १९६६
शिक्षा- शिक्षा स्नातक एवं
जनसंपर्क और इतिहास में दो स्नातकोत्तर उपाधियाँ।
प्रकाशित कृतियाँ-
दोहा संग्रह- नागफनी के फूल
संपादित- कामयाबी की यात्रा, जीने की राह, पर्यावरण परिचय,
शंखनाद और अभिनंदन के स्वर।
अनेक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत व
सम्मानित।
संप्रति- बाबूजी की भारतमित्र साहित्यिक पत्रिका के संपादक।
ईमेल-
raghuvinderyadav@gmail.com
|
|
जुगनू भी अब पूछते सूरज से औकात
(दोहे)
गड़बड़ मौसम से हुई, या माली से भूल
आँगन में उगने लगे, नागफनी के फूल
धन की खाति बेचता, आए दिन ईमान
गिरने की सीमा सभी, लाँघ गया इनसान
दो रोटी के वास्ते, मरता था जो रोज
मरने पर उसके हुआ, देशी घी का भोज
भ्रष्ट व्यवस्था ने किये, पैदा वो हालात
जुगनू अब भी पूछते, सूरज से औकात
हर कोई आजाद है, कैसा शिष्टाचार
पत्थर को ललकारते, शीशे के औजार
मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगें गणेश
कैसे होगी धर्म की, रामलला अब जीत
रावण के दरबार में, बजरंगी भयभीत
नया दौर रचने लगा, नए नए प्रतिमान
भाव कौड़ियों के बिके, मानव का ईमान
पाप और अन्याय पर, मौन रहे जो साध
वक्त लिखेगा एक दिन, उनका भी अपराध
भ्रष्ट व्यवस्था कर रही, सारे उल्टे काम
अन्न सड़े गोदाम में, भूखा मरे अवाम
झूठों के दरबार हैं, सच पर हैं इल्जाम
कैसे होगा न्याय अब बोलो मेरे राम
भीड़तंत्र को दे दिया लोकतंत्र का नाम
राज खड़ाऊँ कर रही, बदला कहाँ निजाम
जब से फैला देश में रिश्वत वाला रोग
अरबों में बिकने लगे, दो कौड़ी के लोग
४ अप्रैल २०११ |